Info
Sports

22 मार्च से आईपीएल का सीजन 17 शुरू

22 मार्च से आईपीएल 2024 का सीजन 17 आरम्भ होने जा रहा हैं।

आईपीएल (IPL) 2024 का सीजन 22 मार्च से भारत देश में प्रारम्भ होने जा रहा हैं। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का प्रथम मुकाबला चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच शुक्रवार, 22 मार्च को होगा। खेल का प्रथम  चरण 7 अप्रैल 2024 तक चलेगा। बीसीसीआई(BCCI)  ने अभी केवल 17 दिन के शेड्यूल की घोषणा की हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सम्पूर्ण कार्यक्रम की की घोषणा बाद में करेगा।  

स्टार स्पोट्र्स ने आईपीएल 2024 सीजन-17 हेतु कमेंटरी के लिए पूर्व क्रिकेटर एवं राजनीतिज्ञ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को साइन किया। 

चोट के कारण घायल होने एवं निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस लेने वाले खिलाड़ी

इस बार कुछ खिलाड़ियों ने चोट के कारण घायल होने और कुछ खिलाड़ियों ने निजी कारणों से  टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस लिया हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम में  फाफ डू प्लेसिस कप्तानी करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम  में कप्तानी एमएस धोनी करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम  में चोट से घायल खिलाड़ी ड्वेन कॉनवे, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे हैं। पंजाब किंग्स टीम की  कप्तानी शिखर धवन करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में  कप्तानी  श्रेयस अय्यर करेंगे । कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में  चोट के कारण नाम वापिस लेने वाले खिलाड़ी  जेसन रॉय, गस एटकिंसन हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के नए कप्तान एडेन मार्कराम हैं।मुंबई इंडियंस की टीम का नेतृत्व कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे । मुंबई इंडियंस की टीम में शर्मा। घायल व नाम वापिस लेने वाले खिलाड़ी जेसन बेहरनडॉर्फ, दिलशान मदुशंका, सूर्यकुमार यादव हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में घायल व नाम वापिस लेने वाले खिलाड़ी मार्क वुड हैं। गुजरात टाइटंस की टीम में कप्तान शुभमन गिल हैं। गुजरात टाइटंस की टीम में घायल व नाम वापिस लेने वाले खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज हैं।राजस्थान रॉयल्स की टीम में कप्तान संजू सैमसन हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम में घायल व नाम वापिस लेने वाले खिलाड़ी  कृष्णा हैं।दिल्ली कैपिटल्स की टीम  कप्तान ऋषभ पंत हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में घायल व नाम वापिस लेने वाले खिलाड़ी  लुंगी एनगिडी,हैरी ब्रूक हैं। 

Congress Rift Widens post Rahul Mankootathil’s Assembly Visit

CPI Slams LDF over Supplyco Crisis and Governance Issues

New Era for Nepal: Sushila Karki as the Aspiration of the Youth

HC Flags Sabarimala Gold Casings Sent Without Approval

Trumponomics & India's Balancing Act: Tariffs and Immigration