Politics

मिशन मोड के तहत स्वास्थ्य विभाग में 13267 पदों पर होगी नियुक्ति

सरकार द्वारा बिहार में रोजगार के अवसर निकाले जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने (Mangal Pandey, Health and Agriculture Minister, Govt. Of Bihar) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत अस्पतालों में मिशन मोड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रिक्त पदों को अक्टूबर माह 2024  तक भरने के आदेश जारी किए।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बिहार (Bihar) के अस्पतालों (Hospitals)  में आयुष चिकित्सक सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी।  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश के अनुसार मिशन मोड के तहत अस्पतालों में चिकित्सक सहित 13 हजार 267 पदों पर नियुक्ति का काम अक्टूबर माह 2024 तक पूरा किया जाएगा।  इसके अतिरिक्त शेष रिक्त पदों पर दिसंबर 2024 तक नियुक्ति की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने (State Health Minister Mangal Pandey) सभी सरकारी अस्पतालों (Govt., Hospitals) में रक्ताधिकोष एवं रक्त पृथक्करण इकाई स्थापित करने का भी आदेश जारी किया।

निम्नलिखित रिक्त  पदों पर भर्ती के आदेश

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (State Health Minister) ने 2724 आयुष चिकित्सक पद , 4500 सीएचओ , 757 मेडिकल ऑफिसर के पद , 220 ऑपथालमिक सहायक पद , 2500 स्टाफ नर्स के पद , 1229 एएनएम पद  , 982 लैब तकनीशियन के पद ,  38 लॉजिस्टिक मैनेजर के पद , 97 प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक पद ,38  ब्लॉक अकाउंटेंट के पद , 128 प्रखंड अनुश्रवण सहायक पद , 54 प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पदों पर भर्ती करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

राज्य सरकार  (State Govt) की  बेहतर एवं गुणात्मक प्राथमिकता स्वास्थ्य एवं विशिष्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (State Health Minister Mangal Pandey)  ने थैलेसीमिया डे केयर सेंटर एम्स एवं जीएमसी पूर्णिया (Purnia) में स्थापित करने, बोन मैरो प्रत्यारोपण हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से जल्द ही राशि आवंटित करने के लिए कहा। वहीं हृदय में छेद से ग्रसित 360 बच्चों का ऑपरेशन बाल हृदय योजना (BHY)  के अंतर्गत हुआ।

मार्च 2024 में जदयू -भाजपा की सरकार बनने पर मंगल पांडेय दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बने। इससे पहले 2013 से 2017 तक मंगल पांडेय ने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (State President) के रूप में भी कार्य किया। इनका जन्म बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज, भिरगु बलिया में एक किसान परिवार में 31 दिसंबर 1972 को हुआ था। 1987 में इन्होने माध्यमिक शिक्षा महाराजगंज, सीवान में  तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा देवी दयाल हाई स्कूल से विज्ञान विषय में पूर्ण की। 

Karwa Chauth 2024: A Glamorous Celebration of Love in Bollywood

BJP Announces Candidates for Kerala By-Elections

TasteAtlas' Best-Rated Drink: Filter Coffee Is A Global Favourite

China Wants To Be A Scientific Superpower

783 Cr ready for Wayanad Rehabilitation via SDRF:Centre tells HC