Politics

13 जुलाई को राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को होने जा रही हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने तैयारियों को लेकर बैठक की।

राजस्थान भाजपा  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई 2024 को होने जा रही हैं। भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यालय (State office) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (BJP State President CP Joshi)  की अध्यक्षता में राजस्थान (Rajasthan) प्रदेश की वृहद कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर बैठक (Meeting) आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (BJP State President CP Joshi) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य समिति बैठक ऐसे अवसर पर हो रही है जब राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा की सरकार है और केन्द्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM) बनें है। ऐसे में प्रदेश कार्य समिति की बैठक (State Working Committee Meeting) को भव्य तथा दिव्य बनाने के लिए पूर्व तैयारियों के संबंध में आज भाजपा पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (State Working Committee Meeting ) 13 जुलाई 2024 को सीतापुरा (Sitapura) स्थित जेईसीसी के सभागार में आयोजित होगी। प्रदेश कार्य समिति बैठक (State Working Committee Meeting) के सफल संचालन के लिए पार्टी की ओर से अलग-अलग समितियां (Committees) बनाई गई हैं, और समितियों का कार्य विभाजन किया गया है। प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अतिथियों (Guests) के प्रोटोकॉल (Protocol), रजिस्ट्रेशन से लेकर हर व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए सभी की जिम्मेदारी (Responsibility) तय की गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी (Political Party) है, यहां पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक अनुशासन में रहकर अपने दायित्व को पूरा करने का प्रयास करते हैं। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, श्रीमती संतोष अहलावत, ओम प्रकाश भडाणा, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ सहित भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के संयोजक उपस्थित रहे।

Cyclone Montha Intensifies, Andhra & Odisha Brace for Landfall

प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा 30 अक्टूबर से शुरू

Kurnool Bus Tragedy: Rises “Red-Flag” Over Sleeper Bus Safety

Jubilee Hills By-Poll: “Real Test” After 2 Years of Congress Rule

Five Indian masalas in Taste Atlas’s Top 100 Global Spices