Latest

लव मैरिज करने वाली बहन की गोली मारकर हत्या

हरियाणा में भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बहन का कसूर बस इतना था कि उसने लव मैरिज (Love Marriage) की थी।

हरियाणा के कैथल में एक आरोपी भाई ने अपनी सगी बहन के ससुराल में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने हत्याकांड के बाद थाने में सरेंडर कर दिया है। डीएसपी गुरविंद्र सिंह के मुताबिक युवक ने दूसरे सदस्यों को भी गोली मारी हैं। पुलिस टीम अस्पताल के अलावा, घटना स्थलका भी निरीक्षण कर रही है। साथ ही पुलिस घायलों के बयानों के आधार पर जानकारी जुटा रही है।

बहन की हत्या के बाद थाने में सरेंडर

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई रिक्शा पर सवार होकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। हत्याकांड के बाद युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव करके लव मैरिज करने वालों को धमकी दी है।

घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर ‘लव मैरिज’ करने वालों को धमकाया

आरोपी ने हत्या के बाद एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें वो पिस्तौल लहराते हुए दिख रहा है और अपना जुर्म कबूल कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों पर केस दर्ज किया है।

हाईकोर्ट से मुहैया कराई थी सुरक्षा

लड़के के पिता ने मीडिया को बताया कि विवाहिता का भाई व उसके परिजन पहले भी कई बार उनके घर धमकी देकर गए थे। बेटे और बहू को हाईकोर्ट से सुरक्षा भी मिली हुई थी। इसके बाद भी घर में घुसकर 3 महिलाओं को गोली मारकर वारदात को अंजाम देकर चला गया।

Mass Exodus from Hyderabad:15Lakh Families Head Home for Sankranti

500%Shadow:Can India’s Economy Survive the Ultimate Trade Barrier?

रामलला को अर्पित होगा शौर्य प्रतीक 'कोदंड' धनुष

Konaseema’s Blow-out:A Legacy of Risk and the Price of Natural Gas

Riverfront Renaissance:Telugu States Aim High with Urban Overhauls