Info
Latest

19 जून 2024 को डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन का आयोजन

19 जून 2024 को नई दिल्ली में घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण, वर्ष 2022-23 के आधार पर डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा।

घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (Household Consumption Expenditure Survey) वर्ष 2022-23 के आधार पर डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन (Data User Conference) का एक दिवसीय आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा हैं। यह एक दिवसीय सम्मेलन  एनएसएसओ, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा सॉवरेन हॉल - 1 , ली मेरिडियन होटल , नई दिल्ली में 19 जून 2024 को किया जा रहा हैं। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय होंगे।  यह सम्मेलन प्रतिक्रिया के लिए  डेटा उपयोगकर्ताओं/हितधारकों के साथ एमओएसपीआई की बातचीत,जुड़ाव आदि को प्रोत्साहित करेगा।

 वर्तमान समय में अगस्त 2022 से जुलाई 2023 तक एनएसएसओ द्वारा एचसीईएस का आयोजन किया गया। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के तहत राष्‍ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) वर्ष 1950 में अपनी स्थापना के बाद से नियमित रूप से घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) का आयोजित कर रहा है।

घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (HCES)  घरेलू मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (MPCE) एवं ग्रामीण ,शहरी क्षेत्रों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक समूहों में इसके वितरण का अनुमान लगाने का काम करता हैं। 24 फरवरी, 2024 को एचसीईएस वर्ष 2022-23 की फैक्टशीट जारी हुई थी । जबकि 7 जून, 2024 को विस्तृत सर्वेक्षण परिणाम एवं इकाई-स्तरीय डेटा प्रकाशित किया गया।

सम्मेलन के दौरान विभिन्न प्रमुख अवधारणाएं , परिभाषा , प्रमुख परिणाम, इकाई स्तर के डेटा, गुणकों का उपयोग एवं  एचसीईएस की डेटा को प्रस्तुत किया जाएगा । इसके बाद सार्वजनिक तौर पर बैठक कर चर्चा की जाएगी , जिसमें प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे।

सम्मेलन में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) के अध्यक्ष और सदस्य, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) की संचालन समिति, सांख्यिकी पर स्थायी समिति (SCOS), एमओएसपीआई और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों के अधिकारी, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी,  संस्थानों के प्रोफेसर एवं  शोध विद्वान आदि लोग भाग लेंगे।

Cyclone Montha Intensifies, Andhra & Odisha Brace for Landfall

प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा 30 अक्टूबर से शुरू

Kurnool Bus Tragedy: Rises “Red-Flag” Over Sleeper Bus Safety

Jubilee Hills By-Poll: “Real Test” After 2 Years of Congress Rule

Five Indian masalas in Taste Atlas’s Top 100 Global Spices