International Relations

प्रधानमंत्री का जयपुर और बुलंदशहर का महत्वपूर्ण दौरा

प्रधानमंत्री का 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर में रोडशो एवं उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में जनसभा के दौरान संबोधन।

बुलंदशहर में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं जनसभा

25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उत्तरप्रदेश (U.P) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के गांव नवादा के शूटिंग रेंज में जनसभा (Public Rally)प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर (Bulandshahr) व  मेरठ मंडल (Meerut Division) हेतु हजारों करोड़ रूपए की लागत तक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ से कन्नौज के बीच फोरलेन हाइवे, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के एक सेक्शन का लोकार्पण आदि कई परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर दौरा

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर आयोजित परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (PM Emmanuel Macron) के साथ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सबसे पहले जंतर मंतर जाएंगे। फिर जंतर मंतर से त्रिपोलिया गेट में जीप पर सवार होकर बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचेंगे और बाद में रामबाग पैलेस होटल जाएंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रोड शो (Road show) प्रस्तावित हैं। रोड शो परकोटा क्षेत्र में शाम को आयोजित होगा। रोड शो पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रामबाग पैलेस होटल जाएंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (PM Emmanuel Macron) इस वर्ष 26 जनवरी को  गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड (Parade) में मुख्य अतिथि (Main Guest) होंगे। परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता एवं  33 सदस्यीय बैंड भाग लेगा। फ्लाई-पास्ट में भारतीय वायु सेना के विमानों के सहित  फ्रांसीसी वायु सेना के एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) विमान और दो राफेल विमान भी भाग लेंगे।

स्वच्छता की दौड़ में अव्वल शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

स्वदेशी ड्रोन तकनीक की ओर बड़ा कदम

Telangana’s Vibrant Culture: The Mystique of “Rangam” In Bonalu

Fraudulent “Investment” Scams: Indians to Lose Rs 20000 Cr in 2025

Banakacherla Dispute: Jal Shakthi Minister to Mediate Telugu CMs