International Relations

प्रधानमंत्री का जयपुर और बुलंदशहर का महत्वपूर्ण दौरा

बुलंदशहर में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं जनसभा

25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उत्तरप्रदेश (U.P) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के गांव नवादा के शूटिंग रेंज में जनसभा (Public Rally)प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर (Bulandshahr) व  मेरठ मंडल (Meerut Division) हेतु हजारों करोड़ रूपए की लागत तक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ से कन्नौज के बीच फोरलेन हाइवे, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के एक सेक्शन का लोकार्पण आदि कई परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर दौरा

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर आयोजित परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (PM Emmanuel Macron) के साथ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सबसे पहले जंतर मंतर जाएंगे। फिर जंतर मंतर से त्रिपोलिया गेट में जीप पर सवार होकर बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचेंगे और बाद में रामबाग पैलेस होटल जाएंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रोड शो (Road show) प्रस्तावित हैं। रोड शो परकोटा क्षेत्र में शाम को आयोजित होगा। रोड शो पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रामबाग पैलेस होटल जाएंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (PM Emmanuel Macron) इस वर्ष 26 जनवरी को  गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड (Parade) में मुख्य अतिथि (Main Guest) होंगे। परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता एवं  33 सदस्यीय बैंड भाग लेगा। फ्लाई-पास्ट में भारतीय वायु सेना के विमानों के सहित  फ्रांसीसी वायु सेना के एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) विमान और दो राफेल विमान भी भाग लेंगे।

Salman Khan Resumes 'Sikandar' Shoot with Tightened Security

Justice Sanjiv Khanna to be next Chief Justice of India

Kerala Reignites Push for SilverLine Rail Project Approval

US Elections: Swing States Will Likely Decide the Winner

Union Home Minister to visit Bengal before Diwali