Economy

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को बजट पेश

2024-25 के बजट को प्रस्तुत करने में जुटी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी कोर टीम की तैयारी।

1 फरवरी 2024 को देश का बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) और उनकी कोर टीम के अधिकारी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले पेश होने वाले बजट की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं । 2024-25 के लिए यह अंतरिम बजट (Interim Budget) होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को छठा बजट (Budget) पेश करेंगी। इस छठे बजट (Budget) को अच्छी तरह से प्रस्तुत करने में कोर टीम के अधिकारी अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं रखना चाहते।

9 अधिकारी  कोर टीम का प्रमुख हिस्सा 

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव (Senior Secretary) तमिलनाडु के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) इस टीम के कोर सदस्य हैं। टीवी सोमनाथन 2020 से बजट निर्माण की प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं।

इनके अतिरिक्त इस टीम में वित्त मंत्रालय के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी , मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ,एडिशनल सेक्रेटरी आशीष वछानी, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड /सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता, सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्स एंड कस्टम के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल शामिल हैं। सभी 9 अधिकारी बजट को अंतरिम रूप देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

छठा बजट पेश कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) जुलाई 2019 से 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। वह 5 पूर्ण बजट व  एक अंतरिम बजट पेश करने के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम दर्ज रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के साथ ही मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम , यशवंत सिन्हा आदि पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी।

Messi Mania to Sweep India:‘The GOAT Tour’ Scheduled for Dec 13-15

यूपी भाजपा में जल्द होगा 17वें प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

Putin's India Tour: A New Chapter in Bilateral Relations

'19-Country Pause'—A New Era of Immigration Uncertainty

H-1B Vetting Wall—An Existential Threat to Tech Talent