Info
Sports

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भारतीय टीम शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भारत देश की टीम ने शामिल होकर खेल मुकाबले को अत्याधिक कड़ा कर दिया हैं। भारत देश की टीम  20 जून ,22 जून, और  24 जून को क्रिकेट मैच खेलने जा रही हैं।

टी 20 के तहत सुपर-8 में 4 स्टेडियम में लगभग 12 मैच खेले जाएंगे। भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अमेरिका,बांग्लादेश, इंग्लैंड की टीम बेहतर प्रदर्शन कर सुपर-8 में  शामिल हुई हैं। सुपर-8 में सभी योग्य देश की टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया हैं।  ग्रुप-1 में  भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और  ग्रुप-2- इंग्लैंड, अमेरिका, साउथ अफ्रीका,  वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं।

19 जून, बुधवार को अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच पहला क्रिकेट मैच होगा, जो कि सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। बृहस्पतिवार 20 जून को भारत का पहला मैच अफगानिस्तान के साथ होगा। यह मुकाबला बारबाडोस स्टेडियम में खेला जाएगा।  इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज का मैच 20 जून को सेंट लूसिया स्टेडियम में खेला जाएगा।

21 जून, शुक्रवार, को सेंट लूसिया स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती देगी। वहीं एंटीगुआ के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 21 जून को ही ऑस्ट्रेलिया इस बार बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

भारत बनाम बांग्लादेश का खेल मुकाबला शनिवार ,22 जून को  सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में होगा जबकि 22 जून के ही दिन अमेरिका बनाम वेस्ट इंडीज का मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस स्टेडियम में देखने को मिलेगा ।

रविवार, 23 जून, 2024 को अफ़ग़ानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस स्टेडियम में खेलेगी। जबकि इसी दिन अमेरिका बनाम इंग्लैंड के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस स्टेडियम में कड़ा मुकाबला होगा ।

सोमवार, 24 जून, 2024 को वेस्ट इंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ स्टेडियम में खेलेगी वहीं इसी दिन 24 जून को शाम 8 बजे ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का रोमांचक मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया स्टेडियम में खेला जाएगा। मंगलवार, 25 जून, 2024 को आर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विन्सेंट स्थान पर अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश क्रिकेट मैच होगा।

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तारौबा, त्रिनिदाद एंड टोबैगो में 27 जून, 2024 को पहला  सेमीफाइनल व दूसरा सेमीफाइनल  गुयाना नेशनल स्टेडियम में होगा।जबकि आखिरी में पहुंची दो टीमों के बीच 29 जून, 2024 को फाइनल मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।

Karwa Chauth 2024: A Glamorous Celebration of Love in Bollywood

BJP Announces Candidates for Kerala By-Elections

TasteAtlas' Best-Rated Drink: Filter Coffee Is A Global Favourite

China Wants To Be A Scientific Superpower

783 Cr ready for Wayanad Rehabilitation via SDRF:Centre tells HC