Info
Politics

विभाकर शास्त्री भाजपा में शामिल

लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री आज कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा से जुड़े।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Ex CM Lal Bahadur Shastri) के पौत्र विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने आज कांग्रेस (Congress) से  इस्तीफा (Resign) दिया और आज ही भाजपा (BJP) में शामिल हुए। उन्होंने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की। कांग्रेस (Congress) की प्राथमिक सदस्य्ता से त्यागपत्र देने के बाद विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने भाजपा (BJP) के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी(BJP State President Bhupendra Singh Chaudhary) उपस्थित रहे ।

कांग्रेस से मोह भंग

लोकससभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले विभाकर शास्त्री का कांग्रेस (Congress) पार्टी छोड़कर भाजपा (BJP) में जाना महत्वपूर्ण माना  जा रहा हैं । विभाकर शास्त्री का बहुत पहले ही कांग्रेस से मोह भंग होना शुरू हो गया था । अगस्त 2023 में कांग्रेस  वर्किंग कमेटी  (CWC) की सूची में नाम नहीं आने से विभाकर शास्त्री नाराज चल रहे थे। उन्होंने उस समय ट्वीट द्वारा कांग्रेस के प्रति आपत्ति भी जताई थी और फिर बाद में ट्वीट को हटा दिया था ।

कांग्रेस में कई पदों का निर्वहन

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के सलाहकार रह चुके विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) कांग्रेस पार्टी में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। विभाकर शास्त्री ने वर्ष 1998  ,1999 , 2009 में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र (Fatehpur Loksabha Seat) से चुनाव लड़ा पर हार गए । 2007 में कांग्रेस ने विभाकर शास्त्री को फतेहपुर सदर विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा, पर तब भाजपा उम्मीदवार से हार गए।

कायस्थ वर्ग के59 वर्षीय विभाकर शास्त्री ने1985 में दिल्ली विश्विद्यालय (Delhi University)  सेबी.एऑनर्स (B.A. Honours) में स्नातक(Graduation) की पढ़ाई पूरी की।वर्तमान में फतेहपुर सिकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा(BJP) नेता राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar)और फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से निरंजन ज्योति(Niranjan Jyoti) सांसद (MP) हैं।विभाकर शास्त्री अब भाजपा से जुड़ कर सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में सहयोग देंगे।

CPI Slams LDF over Supplyco Crisis and Governance Issues

New Era for Nepal: Sushila Karki as the Aspiration of the Youth

HC Flags Sabarimala Gold Casings Sent Without Approval

Trumponomics & India's Balancing Act: Tariffs and Immigration

सी.पी. राधाकृष्णन : भारत के नए उपराष्ट्रपति