Politics

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान

केंद्र सरकार ने बड़ा एलान करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का एलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर कहा लालकृष्ण आडवाणी जी का जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। 

उन्होंने जीवनभर देश की सेवा की: प्रतिभा आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी ने पिता को ‘भारत रत्न’ देने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा मेरे पिता खुद को कम ही अभिव्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जीवनभर कम शब्द बोलने वाले इंसान रहे हैं। प्रतिभा ने आगे कहा कि आज स्वाभाविक रूप से उनकी आंखों में आंसू थे। उन्हें इस चीज की संतुष्टि और खुशी दोनों एक साथ है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया है। 

बेटी ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी

प्रतिभा आडवाणी ने कहा, मैं मानती हूं कि उनके जीवन के इस पड़ाव पर सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है। हम लोग इसके लिए बहुत खुश हैं। इससे पहले उनकी बेटी प्रतिभा ने आडवाणी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। 

‘जमात-ए-इस्लामी ने जताया विरोध’

जमात-ए-इस्लामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूर्व पीएम लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का विरोध किया है। जमात-ए-इस्लामी के सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “बाबरी मस्जिद तोड़ने के रुप में इनाम दिया जा रहा है”। 

Modi Turns 75: BJP Launches Sewa Pakhwada Nationwide

Sept 17: How Nizam Ruled Hyderabad State Became Part of India?

Centre’s 'Liberation Day' Fete to be chaired by Rajnath Singh

Women-led Development Central to VIKASIT BHARAT: Om Birla

Congress Rift Widens post Rahul Mankootathil’s Assembly Visit