Politics

भाजपा ने जारी की बिहार चुनाव 2025 की पहली उम्मीदवार सूची

भाजपा ने अनुभवी नेताओं और नए चेहरों को शामिल कर सामाजिक संतुलन साधते हुए 71 उम्मीदवार घोषित किए।

भारतीय जनता पार्टी ने 14 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। यह सूची पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सार्वजनिक की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस घोषणा के साथ बिहार में चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट हो गया है। भाजपा ने इस सूची में अनुभव, संगठन की निष्ठा और सामाजिक संतुलन का पूरा ध्यान रखा है।

इस सूची में पार्टी ने बेतिया से रेणु देवी, रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव, मधुबन से राणा रंधीर सिंह, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, ढाका से पवन जायसवाल, रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद, बथनाहा (अ.जा.) से अनिल कुमार राम, परिहर से गायत्री देवी, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, विस्फी से हरिभूषण ठाकुर बचौल, राजनगर (अ.जा.) से सुजीत पासवान, झंझारपुर से नितीश मिश्रा, छतापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, नरपतगंज से देवांती यादव, फारबेसगंज से विद्याशागर केशरी, सिकटी से विजय कुमार मंडल, किशनगंज से स्वीटी सिंह, बनमनखी (अ.जा.) से कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया से विजय कुमार खेमका, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, प्रणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा (अ.जा.) से कविता देवी, सहरसा से आलोक रंजन झा, गौरा बौराम से सुजीत कुमार सिंह, दरभंगा से संजय सरावगी, केवटी से मुरारी मोहन झा, जाले से जिबेश कुमार मिश्रा, औरई से रमा निषाद, कुर्था से केदार प्रसाद गुप्ता, बरुराज से अरुण कुमार सिंह, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी, सिवान से मंगर पांडेय, दरौंधा से करणजीत सिंह, गोरीयाकोठी से देवेश कांत सिंह, तरैया से जनक सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू, हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, पातेपुर (अ.जा.) से लखेंद्र कुमार रौशन, मोहीउद्दीननगर से राजेश कुमार सिंह, बछवारा से सुरेंद्र मेहता, तेघरा से रजनीश कुमार, बेगूसराय से कुंदन कुमार, भागलपुर से रोहित पांडेय, बांका से राम नारायण मंडल, कटोरिया (अ.जा.) से पूरण लाल टुडू, तारापुर से सम्राट चौधरी, मुंगेर से कुमार प्रणय, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बिहारशरीफ से डॉ. सुनील कुमार, दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नवीन, कुर्थार से संजय गुप्ता, पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा, दानापुर से रामकृपाल यादव, बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा से संजय सिंह ‘टाइगर’, तरारी से विशाल प्रशांत, अरवल से मनोज शर्मा, औरंगाबाद से त्रिविक्रम सिंह, गुरुहा से उपेंद्र डांगी, गया से डॉ. प्रेम कुमार, वजीरगंज से बिरेंद्र सिंह, हिसुआ से अनिल सिंह, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा की इस सूची में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का गहरा संतुलन देखने को मिलता है। सीमांचल, मिथिलांचल, मगध और भोजपुर क्षेत्रों से उम्मीदवारों का समान वितरण यह दर्शाता है कि पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और स्थानीय प्रभाव को प्राथमिकता दी है। दस महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर भाजपा ने महिला सशक्तिकरण और प्रतिनिधित्व पर जोर दिया है। इनमें रेणु देवी, देवांती यादव, स्वीटी सिंह, निशा सिंह, कविता देवी और श्रेयसी सिंह जैसे नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। इन सभी का चयन यह दिखाता है कि भाजपा समाज के हर वर्ग और क्षेत्र तक पहुँच बनाने की कोशिश कर रही है।

राजनीतिक दृष्टि से यह सूची भाजपा की रणनीति का प्रतीक है जिसमें अनुभव और युवाशक्ति का संतुलन साधा गया है। प्रेम कुमार, मंगर पांडे, तारकिशोर प्रसाद और विजय कुमार सिन्हा जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी स्थिर नेतृत्व का संदेश देती है, वहीं नए और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को आगे लाकर पार्टी ने समर्पण को सम्मान दिया है। यह सूची संकेत देती है कि भाजपा 2025 के बिहार चुनाव को केवल सत्ता की जंग नहीं बल्कि विकास, स्थिरता और जनविश्वास की लड़ाई के रूप में देख रही है।

Cyclone Montha Intensifies, Andhra & Odisha Brace for Landfall

प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा 30 अक्टूबर से शुरू

Kurnool Bus Tragedy: Rises “Red-Flag” Over Sleeper Bus Safety

Jubilee Hills By-Poll: “Real Test” After 2 Years of Congress Rule

Five Indian masalas in Taste Atlas’s Top 100 Global Spices