Politics

प्रधानमंत्री का 3 दिवसीय रूस और ऑस्ट्रिया का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा करने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 8  जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 तक रूस (Russia)और ऑस्ट्रिया (Austria) के आधिकारिक तौर पर 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। तीसरी बार एनडीए (NDA) की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi)  की यह पहली रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा (Official Visit) होगी।

रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Vladimirovich Putin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन  (22nd India-Russia Annual Summit ) में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया हैं। यह सम्मेलन 8 जुलाई -9 जुलाई 2024 को मास्को (Moscow)  में आयोजित होगा। इस  भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन  (22nd India-Russia Annual Summit ) में भाग लेने के लिए 8-9 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मास्को (Moscow)  में होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Vladimirovich Putin) मुलाकात के दौरान भारत (India) और रूस (Russia) के बीच बहु-आयामी संबंधों की संपूर्ण श्रृंखला की समीक्षा ,पारस्परिक हितों के समकालीन क्षेत्रीय एवं  वैश्विक मुद्दों (Regional and Global issues) पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मॉस्को (Moscow)और वियना (Vienna) में रहने वाले भारतीय समुदाय (Indian Community)  के लोगों से वार्तालाप करेंगे।

9 जुलाई -10 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ऑस्ट्रिया (Austria) जाएंगे। 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री (Indian Prime minister) की ऑस्ट्रिया (Austria) की पहली यात्रा (First Visit) होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ऑस्ट्रिया में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन (President Alexander Van der Bellen) से मिलेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर (Chancellor of Austria , Karl Nehammer) के साथ वार्तालाप करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी (PM Narendra Modi)और ऑस्ट्रिया के चांसलर नेहमर (Chancellor Karl Nehammer) इस दौरान भारत तथा ऑस्ट्रिया के उद्योगपतियों (Business Leaders)को संबोधित करेंगे।

Five Indian masalas in Taste Atlas’s Top 100 Global Spices

एनडीए की उम्मीदवार सूची में व्यापक सामाजिक संतुलन

PM Modi Launches Projects Worth Rs 13,430 Cr in Kurnool

SIT Collects Key Evidence from TDB in Sabarimala Gold Theft Probe

How Google's Data Center Will Transform Visakha's Economy