Politics

एक पूर्व सांसद और दो विधायक बीजेपी में शामिल

दरसअल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए पूर्व सांसद राम लखन सिंह कुशवाह 4 बार भिंड से सांसद रह चुके हैं। पाटन विधानसभा से विधायक रहे नीलेश अवस्थी (Neelesh Awasthi) समेत खरगापुर विधानसभा सीट पूर्व विधायक अजय यादव (Ajay Yadav) ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। जानकारी के मुताबिक भिंड जिले में पूर्व सांसद राम लखन सिंह कुशवाह का काफी प्रभाव माना जाता है। 

बसपा वोटर्स पर नजर

भाजपा में शामिल होने से भिंड लोकसभा क्षेत्र (Bhind Lok Sabha constituency) में इसका फायदा मिल सकता है। इन नेताओं के साथ करीब 600 से अधिक समर्थकों ने भाजपा का दामन थामा है। भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने स्वागत किया।

भिंड से चार बार के सांसद रहे चुके हैं कुशवाह!

बीजेपी ज्वॉइन करने वाले राम लखन सिंह कुशवाह चंबल इलाके में प्रभावी नेता माने जाते हैं। राम लखन सिंह कुशवाहा भिंड, दतिया संसदीय सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं। जबकि उनके बेटे संजीव सिंह कुशवाह (Sanjeev Singh Kushwah) उर्फ संजू भी बसपा (BSP) से विधायक रहे थे। 2018 विधानसभा चुनाव के बाद संजीव कुशवाह ने कमलनाथ सरकार का समर्थन किया था। 

ज्वॉइन करने के बाद बोले-“हुई घर वापसी”

मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''उनकी एक तरह से घर वापसी हुई।'' लेकिन पिछले दिनों बेटा संजू कुशवाहा जरूर नाराज होकर बीएसपी में वापस चला गया था। उधर पाटन से कांग्रेस के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं, पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया था।

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब से नरोत्तम मिश्रा के पास ये काम आया है, तब से कोई अंचल नहीं बचा जहां से नेता बीजेपी (BJP) में शामिल न हुए हो। 

Karwa Chauth 2024: A Glamorous Celebration of Love in Bollywood

BJP Announces Candidates for Kerala By-Elections

TasteAtlas' Best-Rated Drink: Filter Coffee Is A Global Favourite

China Wants To Be A Scientific Superpower

783 Cr ready for Wayanad Rehabilitation via SDRF:Centre tells HC