Politics

अन्याय करने वाले,आज कल न्याय यात्रा की कल्पना कर रहे: जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, देशभर में अन्याय करने वाले अब न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल के आखिरी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (vikasit bhaarat sankalp yatra) में शामिल होकर उसके उद्देश्य पर जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी लाभार्थी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से छूटना नहीं चाहिए। दरअसल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लखनऊ में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (vikasit bhaarat sankalp yatra) कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र बांटकर उन्हें संबोधित करते हुए ये बात कही।

वंचित लोगों को मुख्यधारा में पहुंचाना मुख्य उद्देश्य: राष्ट्रीय अध्यक्ष

उन्होंने यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा शुरू की गई यह यात्रा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों तक पहुंचकर उनको मुख्यधारा से जुड़ने और एक सुगम जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से जन-जन की सेवा करने और 'विकसित भारत' की संकल्पना को साकार करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को आवास: नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से गरीब कल्याण को समर्पित इस योजना ने देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा  परिवारों को पक्का मकान दिया गया है। जेपी नड्डा ने भरे मंच से कहाकि मैं 'अंत्योदय' (Antyoday) को समर्पित लोक-कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं।

लाभार्थियों से मिले नड्डा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित आदर्श कुष्ठ आश्रम में जेपी नड्डा ने लाभार्थियों से भेंट करते हुए 'प्रधानमंत्री आवास योजना'(Pradhan Mantri Awas Yojana) (शहरी) के लाभार्थी अन्नाराम से मुलाकात करते कुशलक्षेम जाना।

सभी वर्गों का उत्थान 'विकसित भारत निर्माण' का संकल्प

इसके बाद जेपी नड्डा ने लखनऊ में आयोजित 'महिला हॉफ मैराथन' (Women Half Marathon) का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में महिलाओं एवं युवाओं के विकास की दिशा में अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनके सार्थक परिणाम आज देश अनुभव कर रहा है। देश के सभी वर्गों के उत्थान और 'विकसित भारत निर्माण' के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

नड्डा ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना

इसके बाद उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki baat) का 108वां संस्करण सुना। कार्यक्रम सुनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य, संस्कृति, साहित्य, अनुसंधान, आस्था, अध्यात्म आदि विभिन्न विषयों पर बेहद रोचक व ज्ञानवर्धक वार्ताओं के माध्यम से देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मीय आह्वान किया है। जन-जन को एक सूत्र में पिरोने के इस सार्थक संवाद के लिए जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार प्रकट किया।

नड्डा पूर्व मंत्री स्व. आशुतोष टंडन के परिजनों से मिले

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of BJP) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. आशुतोष टंडन(Ashutosh Tandon) के लखनऊ स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त की।

Centre’s 'Liberation Day' Fete to be chaired by Rajnath Singh

Women-led Development Central to VIKASIT BHARAT: Om Birla

Congress Rift Widens post Rahul Mankootathil’s Assembly Visit

CPI Slams LDF over Supplyco Crisis and Governance Issues

New Era for Nepal: Sushila Karki as the Aspiration of the Youth