Info
Latest

दो दिवसीय 27वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन

दो दिवसीय 27वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन 8 और 9 अगस्त को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग (DARPG) ने 27वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस (NCEG) सम्मेलन की घोषणा की है। घोषणा के तहत सम्मेलन 8 अगस्त 2024 और 9 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में आयोजित किया जाएगा। महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्य सरकार (State Govt.) दो दिवसीय राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस (NCEG) सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस वर्ष के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का विषय "सुरक्षित और सतत ई-सेवा वितरण को आकार देना" (Shaping Secure and Sustainable E-Service Delivery) हैं।

सम्मेलन में  ई-गवर्नेंस के लिए विजेताओं (Winners) को समापन सत्र में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार (NAEG) प्रदान किए जाएंगे।सम्मेलन के अंतर्गत ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में इस वर्ष पुरस्कारों में कुल 9 स्वर्ण (Gold), 6 रजत (Silver) व 1 जूरी (Jury) पुरस्कार (Award)  दिया जाएगा। कई श्रेणियों के तहत प्राप्त 375 नामांकनों में से इन परियोजनाओं को चयनित किया गया हैं। इस सम्मेलन में पुरस्कृत परियोजनाओं सहित केंद्र, राज्य सरकारों एवं  स्टार्ट-अप (Start-Ups ) द्वारा तैयार की गई परियोजनाओं की एक प्रदर्शनी (Exhibition) लगाई जाएगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन के समापन सत्र में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) , कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री व अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr. Jitendra Singh)  शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), नैसकॉम (NASSCOM) के उद्योग प्रमुख, स्टार्ट-अप (Start-Ups), ई-गवर्नेंस क्षेत्र के विचारक भी दो दिवसीय सम्मेलन में भागीदारी निभाएंगे।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस  सम्मेलन हर वर्ष प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग   (DARPG) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) तथा वार्षिक कार्यक्रम (Annual Event) की मेजबानी (Hosts) करने वाली राज्य सरकारों (State Governments) में से एक के सहयोग से आयोजित किया जाता है।

Centre’s 'Liberation Day' Fete to be chaired by Rajnath Singh

Women-led Development Central to VIKASIT BHARAT: Om Birla

Congress Rift Widens post Rahul Mankootathil’s Assembly Visit

CPI Slams LDF over Supplyco Crisis and Governance Issues

New Era for Nepal: Sushila Karki as the Aspiration of the Youth