Entertainment

Bollywood: ‘तौबा-तौबा’ गाने पर आया सलमान खान का रिएक्शन

हिंदी फिल्मों में फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म ‘बेड न्यूज’ को लेकर फैंस में क्रेज देखा जा रहा है।

हिंदी फिल्मों में फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म ‘बेड न्यूज’ को लेकर फैंस में क्रेज देखा जा रहा है। प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी यूनिट मैदाऩ में डटी है। फिल्म का गाना ‘तौबा-तौबा’ (Tauba Tauba) रिलीज होते हुए लोगों की जुबां पर चढ़ गया है। हाल ही में सलमान खान (Actor Salman Khan) ने भी इस गाने की खूब तारीफ की है।

विक्की कौशल के डांस स्टेप को सलमान खान ने शेयर किया

दरअसल इस गाने में विक्की कौशल अपने डांस स्टेप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसको दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर इस गाने कोशेयर करते हुए तारीफ भी की है।

‘तौबा तौबा’ गाने पर सलमान ने तारीफ की

सलमान खान ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ शेयर किया है। जिसमें विक्की कौशल जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे है। इसके साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) के भाईजान ने कैप्शन में लिखा, ‘शानदार मूव्स विक्की, गाना बहुत अच्छा है। बेस्ट विशेज.’ सलमान खान से तारीफ मिलने के बाद विक्की कौशल की खुशी सातवें आसमान पर है।

विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी की तारीफ

बात अगर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जाए तो वह पंजाबी मूल के हैं, शायद इसलिए उन्हें पंजाबी सॉग्स पसंद है। सोशल मीडिया (social media) पर वायरल डांस वीडियो में से एक में, उन्होंने करण के ट्रैक 'सॉफ्टली' पर थिरकते हुए इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। खैर, 'तौबा तौबा'गाने  में एक बार फिर से उन्होंने अपने डांस मूव्स दिखाए हैं और इसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की खूब तारीफ हो रही है। वही एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (actress tripti dimri) चमकदार कट-आउट स्ट्रैपलेस ड्रेस (cut-out strapless dress) में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

BC quota hike: Revanth's push triggers political-legal war

Google's $15B investment to make Visakha an AI hub

भाजपा ने जारी की बिहार चुनाव 2025 की पहली उम्मीदवार सूची

Kerala to Launch ‘Navakeralam Citizen Response Program'

Pawan Kalyan Calls For Development-Focused Politics