भारतीय क्रिकेट टीम का 4 अंतर्राष्ट्रीय टीमों के साथ मुकाबला

जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे,बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड टीम के साथ मुकाबला होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम का 4 अंतर्राष्ट्रीय टीमों के साथ मुकाबला
Published on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू दौरों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। बीसीसीआई(BCCI)  द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इस वर्ष  बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ,इंग्लैंड की टीमें भारत के दौरे पर रहेंगी। वहीं जुलाई (July) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Team)  जिम्बाब्वे का दौरा करेगी।

6 जुलाई से भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर रहेगी। भारत (India) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बीच में हरारे में 6 से 14 जुलाई तक टी20 मैचों की पांच सीरीज खेली जाएंगी। 6 जुलाई को पहला मैच होगा जबकि दूसरा मैच 7 जुलाई को , 10 जुलाई को तीसरा , 13 जुलाई को चौथा और आखिरी पांचवा मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत (India)और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। घोषणा के तहत इस बार कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क को तीन वर्ष के पश्चात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली हैं। 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच  भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में होगा। 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी 20 धर्मशाला में , 9 अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

अक्टूबर से लेकर नवंबर तक भारत (India)और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इस सीरीज के तहत  पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक  पुणे के मैदान में खेला जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनों देश के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवम्बर से 5 नवंबर 2024 तक मुंबई में खेला जाएगा।

वर्ष 2025 में इंग्लैंड की टीम का भारत दौरा

इंग्लैंड की टीम (England Team) वर्ष 2025 में भारत (India) दौरे पर रहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैचों की 5 सीरीज व 3 वनडे मैच  खेले जाएंगे। 22 जनवरी 2025 को चेन्नई में पहला टी 20 , कोलकाता में दूसरा  टी20 - 25 जनवरी 2025 को , राजकोट में 28 जनवरी 2025 को तीसरा टी 20 ,  चौथा टी 20 पुणे में 31 जनवरी 2025 को , 2 फरवरी 2025 को पांचवां टी 20  मुंबई में होगा। वनडे सीरीज के अंतर्गत दोनों देशों के बीच में नागपुर में पहला वनडे  6 फरवरी 2025 को , 9 फरवरी को दूसरा वनडे मैच कटक में , तीसरा वनडे 12 फरवरी 2025 को अहमदाबाद में होगा।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com