भाजपा का विस्तार अभियान

चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार, राजद विधायक संगीता कुमारी, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा का विस्तार अभियान
Published on

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में राजद के निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ, पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा इस समारोह में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार भी भाजपा में शामिल हुए। इन सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सदस्यता ग्रहण करवाई। 

इस समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।  उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल सभी पांच दल चट्टानी एकता के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं, जबकि महागठबंधन में भगदड़ मची है।  उन्होंने पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अन्य दल के लोग एनडीए में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने  कहा कि एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन का पर्चा दाखिल करने के दौरान एनडीए के बड़े नेता, राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के नेता प्रत्येक जिला में रहेंगे और नामांकन सभा आयोजित की जाएगी।इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी भी उपस्थित रहे।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com