प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सप्ताह बिहार में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अब 30 अक्टूबर से अपने चुनावी अभियान के अगले चरण की शुरुआत करेंगे। यह चरण आगामी विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले शुरू होगा। प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम सुबह 10 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित होगा, जबकि दूसरा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे सारण के छपरा एयरपोर्ट ग्राउंड पर होगा।
भाजपा इन दोनों रैलियों को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। पार्टी संगठन ने उत्तर बिहार के कई जिलों — मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण — से कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय किया है। वहीं छपरा की रैली में सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों की भागीदारी की उम्मीद है। पार्टी ने प्रत्येक बूथ से 10 से 15 कार्यकर्ताओं को रैली में लाने का लक्ष्य रखा है ताकि भीड़ दो लाख से अधिक हो सके।
सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संभावित स्थलों पर तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। इन जनसभाओं के बाद प्रधानमंत्री का चुनावी अभियान नवंबर महीने भर जारी रहेगा।
2 नवंबर को प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेंगे, जो आर ब्लॉक से शुरू होकर डाकबंगला चौक होते हुए कदमकुआं तक जाएगा। उसी दिन वे भोजपुर और नवादा में भी एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।
भाजपा इस अभियान को प्रधानमंत्री मोदी का अब तक का सबसे व्यापक चुनावी दौरा मान रही है। पार्टी को उम्मीद है कि इन रैलियों से एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनेगा, खासकर जब पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है।