नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव

जून, जुलाई 2024 में राजस्थान में नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे।
नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव
Info
Published on

राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर ने नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं में 31 दिसम्बर 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव करवाने के आदेश जारी किए।

नगरीय निकायों के उपचुनाव में गंगानगर जिले की नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नम्बर 19 के लिये उप चुनाव 30 जून को होगा। 18 जून को नामांकन भरने ,  19 जून को जांच , 21 जून को नामांकन वापिस लेने व 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा जबकि 1 जुलाई 2024 को  मतगणना होगी।

अनूपगढ़ जिले की स्थानीय निकाय के वार्ड नम्बर 23 एवं नगर निकाय रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 24 एवं उपाध्यक्ष का उपचुनाव होगा। स्थानीय निकाय में उपाध्यक्ष के उपचुनाव के लिये 9 जुलाई को प्रातः 10 बजे बैठक , 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत, 11.30 बजे तक जांच , दोपहर 2 बजे तक नाम वापिसी , 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।  आवश्यकता होने पर मतदान समाप्ति के बाद ही मतगणना की जाएगी।

गंगानगर जिले की ग्राम पंचायत संगतपुरा के वार्ड नम्बर 2 , ग्राम पंचायत मालेर के वार्ड नम्बर 9, ग्राम पंचायत बीरमाना के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत मोरजण्डखारी के वार्ड नम्बर 12, ग्राम पंचायत चक केरा के वार्ड नम्बर 9, ग्राम पंचायत 6 आरबी के वार्ड नम्बर 10 तथा उपसरपंच का  एवं ग्राम पंचायत मोड़ा 46 एफ के वार्ड नम्बर 3 के लिये उपचुनाव होगा।अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 2 एसटीआर में सरपंच, श्रीविजयनगर पंचायत समिति के जोन नम्बर 3, ग्राम पंचायत 1 एमएसडी के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत 90 जीबी के वार्ड नम्बर 6, उपसरपंच और वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत 7 एपीडी के वार्ड नम्बर 5 के लिये उपचुनाव होगा। सरपंच एवं पंच उपचुनाव के लिये 14 जून को लोकसूचना जारी होगी। 20 जून को निर्देशन पत्र प्रस्तुत, 21 जून को जांच , 22 जून को नाम वापिस , चुनाव चिन्ह आवंटन, 30 जून को मतदान एवं मतगणना होगी।

उपसरपंच चुनाव 1 जुलाई 2024 को होगा। 1 जुलाई को 10 बजे बैठक , 11 बजे तक नाम नामांकन पत्र , 11.30 बजे तक पत्र की जांच , 11.30 से 12 बजे तक चुनाव चिन्हों का आवंटन, दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान व समाप्ति के बाद मतगणना होगी।

14 जून को पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव हेतु लोकसूचना जारी होगी। 20 जून को नामांकन , 21 जून को नामांकन पत्र की जांच , 22 जून को नामांकन वापिसी व चुनाव चिन्ह आवंटन होगा जबकि  30 जून को  मतदान और 1 जुलाई को मतगणना होगी।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com