2634 सीटों पर बिहार पंचायत उपचुनाव

कई जिलों के रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
2634 सीटों पर बिहार पंचायत उपचुनाव
Published on

बिहार में पंचायत उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2634 खाली पदों के लिए अधिसूचना जारी की, जिसके तहत 9 जुलाई को मतदान होगा और 11 जुलाई को नतीजे आएंगे। इन घोषणाओं के साथ ही संबंधित चुनाव क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव कार्यक्रम की मुख्य तिथियां

आधिकारिक अधिसूचना 13 जून को जारी होगी। नामांकन प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 जून से 23 जून के बीच की जाएगी। प्रत्याशियों को 24 और 25 जून को नामांकन वापस लेने का मौका मिलेगा। प्रत्याशियों की अंतिम सूची और चुनाव चिह्न का आवंटन 26 जून को होगा।

पदों का विवरण और ईवीएम से मतदान

यह उपचुनाव कुल छह प्रकार के पदों के लिए हो रहे हैं, जिनमें ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। सभी सीटों पर मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से होगा। इन चुनावों में ग्राम कचहरी पंच के 1569 पद, ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के 839 पद, सरपंच के 83 पद, पंचायत समिति सदस्य के 72 पद, मुखिया के 33 पद, और जिला परिषद सदस्य के 8 पद रिक्त हैं।

प्रमुख जिलों में रिक्त पदों की स्थिति

जिला परिषद के आठ खाली पदों में पटना, भोजपुर, सिवान, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और बेगूसराय में एक-एक पद रिक्त है। वहीं, मुखिया के कुल 33 रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है: एक-एक पद कैमूर, नालंदा, गया, औरंगाबाद, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मुंगेर और बांका में खाली हैं। दो-दो पद पटना, रोहतास, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, किशनगंज, लखीसराय और शेखपुरा में रिक्त हैं। तीन-तीन पद भोजपुर, नवादा, सिवान, गोपालगंज और बेगूसराय में खाली हैं। इसके अतिरिक्त, खगड़िया में चार, भागलपुर में पांच और दरभंगा में छह मुखिया पद रिक्त हैं। इन चुनावों के लिए सभी 38 जिलों में ग्रामीण स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं, और स्थानीय सियासी हलचल बढ़ गई है।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com