शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलका, जाने क्या है पूरा मामला

शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलका, जाने क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलक पड़ा है।
Published on

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शानदार जीत के साथ सरकार बनाई। इस बार नये मुख्यमंत्री के रुप में डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनाया गया। वही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी पीड़ा को एक बार फिर सबके सामने ला दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने बातों ही बातों में बड़ा बयान देते हुए कहा- ‘जब आप सीएम होते हैं तो कार्यकर्ता के लिए चरण कमल होते हैं और जब आप सीएम नहीं तो आपकी फोटो होर्डिंग से भी गायब हो जाती है।

दरअसल शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, "22 जनवरी देश के लिए भावुक पल है. ऐसे में सभी की इच्छा अयोध्या (Ayodhya) जाने की है, लेकिन प्रधानमंत्री ने उस दिन अयोध्या नहीं आने की अपील की है. इसलिए अयोध्या न जाकर ओरछा जाने का निर्णय लिया है. रामराजा सरकार मंदिर (Ramraja Sarkar Temple) में पूजन कर रामधुन गाऊंगा. वहीं से अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनूंगा."

पूर्व सीएम शिवराज का एक और बयान वायरल हो रहा है जिसमें वे बैंड, ढोल, ताशे वालों को आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि "बजाओ कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा." दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बुधनी विधानसभा के दौरे पर थे. उस दौरान बैंड-ढोल-ताशे वालों ने पूर्व सीएम को ज्ञापन देते हुए गुहार लगाई थी।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com