राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आयोजन 21-22 मार्च 2024 को नई दिल्ली में किया जा रहा हैं।
राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आयोजन
Info

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दो दिवसीय  राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं। 21-22 मार्च 2024 को आयुष्मान और इंटीग्रेटेड आयुष काउन्सिल (Ayushman and Integrated Ayush Council ) के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। सम्मेलन में उपसभापति (Deputy Chairperson of the Rajya Sabha) श्री हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) प्रमुख अतिथि होंगे।

विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव (General Secretary of the renowned Vishwa Hindi Parishad ) डॉ. विपिन कुमार (Dr. Vipin Kumar)  ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को आमंत्रित किया।कार्यक्रम में पद्मश्री, पद्मभूषण यार्लगड्डा लक्ष्मीप्रसाद सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वहीं आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी रवि अय्यर,एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी के सिन्हा,इंटीग्रेटेड आयुष काउन्सिल के अध्यक्ष डॉ सृष्टा नड्डा,पद्मश्री खादर वली, पद्मभूषण प्रख्यात वैद्य डॉ देवेंद्र त्रिगुणा ,ह्रदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. एस.सी. मनचंदा सम्मेलन में अपने विचार प्रकट करेंगे।

विषय - विकसित भारत का आधार-आयुष से आरोग्य" 

राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का विषय "विकसित भारत का आधार-आयुष से आरोग्य" हैं। इस राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों से अवगत कराना एवं लाभ प्रदान करना हैं। कार्यक्रम के दौरान आयुष चिकित्सा पद्धतियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थानों को स्थापित करने,चिकित्सा पद्धतियों हेतु सरकारी सहायता  से जुड़े मामलों पर वार्ता की जाएगी। आयुष चिकित्सा पद्धतियों के बारे में कुछ गलत धारणाएं फैली हुई हैं , ऐसे में सही जानकारी के माध्यम से इन गलत धारणाओं को दूर करने पर काम किया जाएगा। आयुष चिकित्सा पद्धतियों के लिए शिक्षा ,अनुसंधान, नए प्रयोगों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।

आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा स्वास्थ्य और खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। आयुष अस्पतालों व औषधालयों की संख्या में बढ़ोत्तरी करके, आयुष अस्पतालों/औषधालयों के उन्नयन, वर्तमान आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के संचालन को उन्नत करके आयुष सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करने के लिए राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के माध्यम से आयुष मंत्रालय राष्ट्रीय/आयुष मिशन (एनएएम) की केंद्र प्रायोजित योजना को लागू कर रहा हैं।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com