बिहार फ्लोर टेस्ट में एनडीए को बहुमत

फ्लोर टेस्ट के समय विधानसभा सदन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 मत, जबकि विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 130 मत पड़े और विपक्ष के वॉकआउट करने से विपक्ष के मतों की संख्या शून्य रही।
बिहार फ्लोर टेस्ट में एनडीए को बहुमत
Info
Published on

बिहार फ्लोर टेस्ट में एनडीए (NDA) के 5 विधायकों की अनुपस्थिति के बावजूद एनडीए को बहुमत मिला। जदयू (JDU) के विधायक बीमा भारती , दिलीप राय और भाजपा (BJP) के विधायक भागीरथी देवी , रश्मि वर्मा , मिश्री लाल यादव आज विधानसभा में नहीं गए । वहीं राजद (RJD) के तीन विधायक  नीलम देवी ,चेतन आनंद , प्रहलाद यादव ने पाला बदला और  सत्ता पक्ष के समर्थन में पटल में बैठें । अंतिम समय में जदयू विधायक संजीव कुमार सिंह विधानसभा ने पहुंचकर सत्ता पक्ष को समर्थन दिया। 

सदन में विपक्ष ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Choudhary)और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Deputy CM Vijay Sinha) के उपस्थित रहने पर आपत्ति जताई , उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने सदन की गरिमा को धयान में रखा और स्वयं चले गए।

फ्लोर टेस्ट में राजद (RJD) से बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी (Avadh Bihari Choudhary) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ। विधसानसभा सदन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 मत पड़े। पहले चरण में एनडीए को 125 ,विपक्षी दल को 112 मत प्राप्त हुए। एनडीए (NDA) को बहुमत मिला। प्रस्ताव पास होने के बाद विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाया गया। 

विश्वास प्रस्ताव के समय सभी दलों के विधायक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विश्वास प्रस्ताव रखा। विश्वास प्रस्ताव के समय सभी विधायक पहुंचे। विश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्षी दल राजद ने वॉकआउट किया । विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास मत पारित होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान कराया, ताकि विपक्षी दल मतों को लेकर किसी तरह से भेदभाव एवं आपत्ति न जताएं। विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 129 मत पड़े, जबकि बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का 1 मत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गिनाया। कुल 130 मतों से एनडीए ने बहुमत साबित किया।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com