लोकसभा चुनाव (lok sabha election) से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ (nakulnath) के बीजेपी (bjp) में शामिल होने की अटकले लगाई जाने लगी है। राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है कि वे दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कमलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है, अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे?
हालांकि कुछ दिन पहले कमलनाथ से जब ये सवाल किया गया कि क्या वह कांग्रेस (congress) में शामिल हो रहे हैं? इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वे कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही है।
कमलनाथ (kamalnath) ने अपने आवास पर विधायकों को डिनर पार्टी भी दी थी। इसे उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा गया था। जबकि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने ट्विटर (nakulnath twitter) पर अपना बायो चेंज किया है। नकुलनाथ ने ट्विटर से कांग्रेस का नाम हटा दिया है।
इससे पहले इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकरकहा था कि यदि कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं।