ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया राज,- देश ऐसे बनेगा ‘विश्व गुरू’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को मध्य प्रदेश के गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं (bjp karyakarta) के साथ संवाद किया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया राज,- देश ऐसे बनेगा ‘विश्व गुरू’
Published on

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना की संसदीय सीट  से टिकट दिया है। तब से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयार कर चुके हैं। वे क्षेत्र में सभाएं और लोगों से संवाद करके अपने लिए माहौल तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से 2047 तक भारत को 'विश्व गुरु' बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है।

सिंधिया ने विधायक की जमकर तारीफ की

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ब्राह्मण समाज (Brahmin Samaj) के सम्मेलन में शामिल हुए। यहां मंच पर मौजूद गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य (Mla Pannalal Shakya) के लिए कहा, 'शाक्य जी की शैली अद्भुत है। कथावाचक के रूप में रहते हैं। या तो यॉर्कर फेंकते हैं या गुगली फेंकते हैं। यॉर्कर और गुगली फेंकने के बाद आराम से चुपचाप जाकर बैठ जाते हैं।'

ब्राह्मण सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री

ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल होने गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज पृथ्वी पर ईश्वर की तरह पूजनीय है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल बहादुर शास्त्री का नाम लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि ब्राह्मणों ने देश का प्रतिनिधित्व किया है।

2019 का लोकसभा चुनाव हार चुके हैं सिंधिया!

सिंधिया कांग्रेस (congress) उम्मीदवार के रूप में गुना से 2019 का चुनाव हार गए थे। उस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार केपी यादव (kp yadav) ने जीत दर्ज की थी। सिंधिया ने अपने दो दिवसीय जनसंपर्क दौरे के समापन से पहले सभी 2,198 मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत

logo
NewsCrunch
news-crunch.com