काशी (Kashi) में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्य सरकार (State Government) शीघ्र ही काशी दर्शन सेवा आरम्भ करने जा रही हैं। काशी दर्शन सेवा योजना के तहत राज्य सरकार इलेक्ट्रिक एयर कंडीशनर (AC) बस (Bus) का संचालन करेगी। पर्यटकों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने इसके लिए मात्र 500 रूपए शुल्क निर्धारित किया हैं। 500 रूपए में पर्यटक काशी के पांच महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन कर पाएंगे।
काशी दर्शन सेवा की इस यात्रा का संचालन वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसिस लिमिटेड (City Transport Services Limited) करेगा। पर्यटकों की सहायता के लिए कस्टमर केयर नंबर (Customer Care No) भी जारी किया जाएगा। काशी दर्शन सेवा को इलेक्ट्रिक एयर कंडीशनर बस (AC Bus) वाराणसी रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। निर्धारित शुल्क के माध्यम से श्रद्धालु /पर्यटक काशी दर्शन का पास बनवाकर यात्रा का लाभ उठा पाएंगे। सरकार अभी ऑनलाइन टिकट बुक करने की योजना पर भी काम कर रही हैं।
पांच महत्वपूर्ण स्थानों के दर्शन
500 रूपए में पर्यटक/ श्रद्धालु आसानी से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी के कोतवाल काल भैरव, नमो घाट, दुर्गा मंदिर, संकट मोचन भगवान के दर्शन करेंगे।
सुबह 9 बजे से बस कैंट स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलेगी। बस श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में रुकेगी। फिर बस नमो घाट से सारनाथ लेकर जाएगी , यहां पर डेढ़ घंटे का ठहराव होगा। इस दौरान पर्यटक/श्रद्धालु बुद्ध स्टेच्यू, म्यूजियम, धमेख स्तूप,सारनाथ बुद्धिस्ट मंदिर का भ्रमण करेंगे। तुलसी मानस मंदिर, दुर्गाकुंड के बाद बस यात्रियों को लेकर संकट मोचन मंदिर जाएगी और अंत में बस यात्रियों को वापिस कैंट स्टेशन पर छोड़ेगी।
राज्य सरकार का आगामी समय में काशी दर्शन सेवा योजना में अन्य कई स्थानों को भी जोड़ने का विचार हैं।