एलन मस्क द्वारा अमेरिका पार्टी  का ऐलान

एलन मस्क द्वारा अमेरिका पार्टी का ऐलान

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने 249वें स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी दो-दलीय व्यवस्था को चुनौती देने के लिए 'अमेरिका पार्टी' के गठन का ऐलान किया, अगले साल चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए।
Published on

अमेरिकी राजनीति में बड़ा भूचाल आया है। टेक्नोलॉजी उद्यमी और टेस्ला-स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने औपचारिक रूप से एक नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों की मौजूदा दो-दलीय व्यवस्था को सीधी चुनौती देने का ऐलान कर दिया है।

एलन मस्क ने यह घोषणा 249वें अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की, जिससे देश में तीसरे दल की संभावनाओं को लेकर बहस तेज हो गई है। इससे एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोल कराया था, जिसमें लगभग 65% लोगों ने नए राजनीतिक विकल्प का समर्थन किया। एलन मस्क ने लिखा, “2:1 के अंतर से आपने नया राजनीतिक दल चाहा और अब आपको मिलेगा!”

एलन मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि जब भ्रष्टाचार और देश की दुर्गति की बात आती है, तो रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों एक जैसे हैं। इसलिए 'अमेरिका पार्टी' का मकसद है – नागरिकों को उनकी स्वतंत्रता वापस दिलाना और कांग्रेस में निर्णायक प्रभाव बनाना। इसके लिए पार्टी फिलहाल दो से तीन सीनेट सीटों और आठ से दस प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) की सीटों पर फोकस करेगी।

यह घोषणा ऐसे समय आई है जब एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव चरम पर है। एक समय ट्रंप समर्थक माने जाने वाले एलन मस्क ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की महंगे खर्च वाली योजनाओं की तीखी आलोचना की थी। जब एक यूज़र ने मस्क से पूछा कि क्या वह 2024 के मध्यावधि चुनाव या 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में उतरेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया — "अगले साल।"

इस संकेत से स्पष्ट है कि एलन मस्क की नजर सिर्फ पार्टी बनाने तक सीमित नहीं, बल्कि वह अमेरिकी सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने की राजनीतिक तैयारी में हैं। ‘अमेरिका पार्टी’ की यह शुरुआत अमेरिका की राजनीति में एक निर्णायक मोड़ बन सकती है।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com