5 दिवसीय बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से आरम्भ

5 दिवसीय बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। 22 जुलाई को अनुपूरक बजटप्रस्तुत किया जाएगा, जबकि 25 जुलाई 2024 को अनुपूरक बजट पर मुहर लगेगी।
5 दिवसीय बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से आरम्भ
Published on

5 दिवसीय बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 22 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा । विधानमंडल के दोनों सदनों के सचिवालयों की सहमति के बाद 5 दिनों की  विधानसभा सत्रावधि तय की गई। 22 जुलाई2024 को विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के समय प्रथम अनुपूरक बजट (First Supplementary Budget ) प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि 25 जुलाई 2024 को अनुपूरक बजट (Supplementary Budget ) पर मुहर लगेगी।

सदन की कुल 5 बैठक आयोजित होंगी। विधानसभा सत्र के प्रथम दिन 22 जुलाई को राज्यपाल (Governor) से स्वीकृत अध्यादेशों (Ordinances) की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी। नए सदस्य का शपथ ग्रहण होगा। उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister cum Finance Minister Samrat Choudhary) वर्तमान वित्तीय वर्ष (Current Financial Year) 2024-25 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी प्रस्तुत करेंगे। सदन में दिवंगत प्रमुख व्यक्तियों के लिए शोक प्रकाश भी किया जाएगा। 23 जुलाई व 24 जुलाई 2024 को राजकीय विधेयक सहित अन्य राजकीय कार्य होंगे। प्रमुख तौर पर 23 जुलाई 2024 को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प पर चर्चा होगी। जबकि  25 जुलाई 2024 को प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं विनियोग विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा । 26 जुलाई 2024 को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे। इस दिन संकल्प के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी।

आगामी 10 जुलाई 2024 को बिहार (Bihar)  में रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rupauli Assembly Bye Election) हैं , जिसका परिणाम (Result) 13 जुलाई 2024 को घोषित होगा। उपचुनाव में विजयी विधायक का शपथ ग्रहण सत्र के प्रथम दिन होगा, तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली अनुपूरक व्यय विवरणी पेश होगी।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com