राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 20 विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किए।
राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 2024
Info

रचनात्मकत उपयोग को बढ़ावा देने के मद्देनज़र आज पहली बार केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Awards) देने की शुरुआत की गई। नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  20 विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Awards) प्रदान किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार, चैंपियन श्रेणी के तहत  पंक्ति पांडे,सामाजिक परिवर्तन के लिए कथा वाचक जया किशोरी को सर्वश्रेष्ठ रचनाकार,टेक श्रेणी के तहत गौरव चौधरी को सर्वश्रेष्ठ निर्माता,कामिया जानी को सर्वश्रेष्ठ पसंदीदा यात्रा निर्माता ,कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार के लिए सम्मानित किया।

समारोह में निश्चय को गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर,अंकित बैयानपुरिया को स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर ,शिक्षा श्रेणी में नमन देशमुख को सर्वश्रेष्ठ रचनाकार,मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार,अमन गुप्ता को साल के सेलिब्रिटी निर्माता का पुरस्कार देकर सम्मान दिया गया।

मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत, खाद्य श्रेणी में कबिता सिंह (कबिताज़ किचन) को सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार , आर.जे. रौनक को 'सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक रचनाकार पुरुष' , श्रद्धा जैन (अय्योश्रद्धा)को मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (महिला) का सम्मान देते हुए पुरस्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ने रणवीर अल्लाहबादिया को डिसरप्टर ऑफ द ईयर,जान्हवी सिंह को हेरिटेज फैशन,अरिदमन को बेस्ट माइक्रो क्रिएटर,पीयूष पुरोहित को बेस्ट नैनो क्रिएटर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।वहीं लक्ष्य डबास को मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर ,अभि और नियू को न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड देकर सम्मान बढ़ाया।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com