5 जुलाई को देखने को नहीं मिलेगी औरों में कहां दम था' फिल्म

निर्माताओं ने 'औरों में कहां दम था' फिल्म की रिलीज़ तारीख 5 जुलाई टालते हुए जल्द ही नई तारीख घोषित करने की बात कहीं।
5 जुलाई को देखने को नहीं मिलेगी औरों में कहां दम था' फिल्म
Published on

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) एवं अभिनेत्री तब्बू (Tabbu) की फिल्म  'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha) अब 5 जुलाई 2024 को देखने को नहीं मिलेगी। निर्माताओं (Makers) ने इस फिल्म (Movie) को अब आगे की तारीख पर टाल दिया हैं। निर्माताओं ने इस रोमांस थ्रिलर फिल्म को 5 जुलाई को रिलीज़ (Release) न कर जल्द ही अगली तिथि (Date) घोषित करने का ऐलान किया।

दर्शक (Audience)  'औरों में कहां दम था' फिल्म की काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) ने विभिन्न फिल्मों (Movies) में एकसाथ काम किया हैं , यह एक साथ काम करने वाली दसवीं (Tenth)फिल्म हैं।

फिल्म  'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha) का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो (Panorama Studios) के माध्यम से हुआ हैं। फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्माण नरेंद्र हीरावत, कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज), संगीता अहीर तथा शीतल भाटिया ने किया हैं। इस फिल्म का निर्देशन (Direction) नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने किया हैं। वहीं इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabbu) के अतिरिक्त जिमी शेरगिल (Jimmy Sheirgill) , सई मांजरेकर (Saiee M Manjrekar)  ,शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari ) विशेष भूमिका निभा रहे हैं। ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी (M.M. Keeravani ) ने फिल्म का संगीत दिया हैं जबकि गीत मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla)  के हैं।

'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha) फिल्म अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) के एक साथ दसवीं फिल्म हैं। इस फिल्म से पहले अजय देवगन और तब्बू लगभग 9 फिल्मों (Movies) में एक साथ काम कर चुके हैं।

विजयपथ (1994), हकीकत (1995), तक्षक (1999), दृश्यम (2015), फितूर (2016), गोलमाल अगेन (2017) , दे दे प्यार दे (2019) , दृश्यम 2 (2022), भोला (2023) फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn)और तब्बू (Tabbu) ने एक साथ काम किया हैं।

कुछ काम पूरे नहीं होने के कारण 'औरों में कहां दम था' फिल्म की नई तारीख जल्द ही घोषित होगी।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com