राम मंदिर में दर्शन अवधि में बदलाव

अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए समय अवधि में बदलाव किया जा रहा हैं।
राम मंदिर में दर्शन अवधि में बदलाव
Published on

अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए समय अवधि में बदलाव किया जा रहा हैं। वहीं लोग अब आरती सहित विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकेंगे। 


प्रतिदिन दोपहर के समय 12:00 बजे की आरती के बाद अब से 1:00 बजे तक मंदिर (Temple) बंद रखा जाएगा। आरती के समय श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं पर आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।  मंदिर के पट लगभग 50 मिनट तक बंद रहेंगे। 

ऑनलाइन दर्शन पास प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को रामलला भगवान जी के सुविधाजनक दर्शन हो सकेंगें। लोग अब आरती सहित विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भगवान श्रीराम के दर्शनों का लाभ उठा सकेंगे।

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में स्थित प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के लिए नई समयसारिणी के अनुसार अब ऑनलाइन दर्शन पास सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक दो-दो घंटे के स्लॉट में आवंटित किए जाएंगे।  300 लोग हर 2 घंटे के ऑनलाइन दर्शन स्लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे । इसके अतिरिक्त श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की अनुशंसा से भी हर स्लॉट में 150 लोग प्रभु रामलला जी के सुविधाजनक दर्शन कर पाएंगे।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता (Office Incharge Prakash Gupta) के अनुसार मंदिर के निर्माण के दूसरे चरण में ऊपर की तल का निर्माण कार्य वर्ष 2024 के अंत तक पूरा हो जाएगा। दूसरे तल में ही राम दरबार को स्थापित किया जाएगा।  

logo
NewsCrunch
news-crunch.com