हंसलपुर से शुरू हुई भारत की ग्रीन मोबिलिटी क्रांति

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ई-विटारा’ और हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड निर्माण की शुरुआत की, भारत बनेगा 100 देशों में EV निर्यातक।
हंसलपुर से शुरू हुई भारत की ग्रीन मोबिलिटी क्रांति
Published on

भारत आत्मनिर्भरता (Aatmanirbhar) की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ा चुका है। प्रधानमंत्री (PM Modi) ने गुजरात (Gujarat) के हंसलपुर (Hansalpur) में ग्रीन मोबिलिटी (Green Mobility) की कई पहल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल मेक इन इंडिया (Make in India) ही नहीं, बल्कि मेक फॉर द वर्ल्ड (Make for the World) की दिशा में भी एक बड़ा मील का पत्थर है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi) ने घोषणा की कि अब भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle – EV) दुनिया के 100 से अधिक देशों, जिनमें यूरोप (Europe) और जापान (Japan) जैसे उन्नत बाज़ार भी शामिल हैं, को निर्यात किए जाएंगे। इसी क्रम में, मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) की पहली वैश्विक रणनीतिक इलेक्ट्रिक कार “ई-विटारा (e-VITARA)” को हरी झंडी दिखाई गई।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड (Hybrid Battery Electrode) निर्माण की शुरुआत का भी ऐलान किया। गुजरात में स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट (TDS Lithium-Ion Battery Plant)—जो तोशिबा (Toshiba), डेंसो (Denso) और सुज़ुकी (Suzuki) का संयुक्त उद्यम है—अब बैटरी सेल (Battery Cell) और इलेक्ट्रोड (Electrode) का स्थानीय उत्पादन करेगा। इससे न केवल EV निर्माण सशक्त होगा, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता और भी मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने याद किया कि 2012 में मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहते हुए उन्होंने हंसलपुर (Hansalpur) में मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) को ज़मीन आवंटित की थी। उन्होंने कहा कि वही दूरदर्शी कदम आज भारत की ग्रीन मोबिलिटी (Green Mobility) क्रांति को नई ऊँचाई दे रहा है। साथ ही उन्होंने स्वर्गीय ओसामु सुज़ुकी (Osamu Suzuki) को भी श्रद्धांजलि दी और उन्हें पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किए जाने का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने बताया कि मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) चार साल से लगातार भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी है। अब इसमें EV निर्यात भी जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि “जो EV आज दुनिया भर की सड़कों पर दौड़ेंगी, वे गर्व से ‘मेड इन इंडिया (Made in India)’ की पहचान रखेंगी।”

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने बताया कि पहले भारत को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरियों के लिए पूरी तरह आयात पर निर्भर रहना पड़ता था। अब देश में उत्पादन शुरू होने से इनकी कीमतें घटेंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह बदलाव हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को और तेज़ गति देगा।

इसके साथ ही उन्होंने भारत और जापान (India-Japan) की मजबूत साझेदारी पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि करीब 20 वर्ष पहले वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit) में जापान एक अहम सहभागी था और आज भी दोनों देशों के बीच गहरा भरोसा कायम है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका आगामी जापान दौरा (Japan Visit) दोनों देशों के बीच सहयोग और विकास की नई संभावनाओं को बढ़ावा देगा।

मोदी (PM Modi) ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य केवल EV तक सीमित नहीं है। आने वाले समय में भारत सेमीकंडक्टर (Semiconductor) निर्माण, रक्षा उत्पादन (Defence Production) और क्रिटिकल मिनरल मिशन (Critical Mineral Mission) जैसे क्षेत्रों में भी अग्रणी बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रयास 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र (Developed Nation) बनाने की नींव को और मज़बूत करेंगे।

इस ऐतिहासिक अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री (CM Bhupendra Patel), जापान के राजदूत (Ambassador of Japan) और सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

logo
NewsCrunch
news-crunch.com