Politics

सीएम हेमंत सोरेन की बढ़ सकती है मुश्किलें, ईडी ने भेजा सातवां समन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को ईडी ने पूछताछ के लिए अब सातवां समन भेजा है। इससे पहले ईडी द्वारा जारी किए गए समन पर सीएम सोरेन नहीं पहुंचे थे।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय की निगाहें टिकी हुई हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें सातवां समन समन भेजा गया है। वही सीएम सोरेन ने भी ईडी की कार्रवाई पर जबाव दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने जांच एजेंसी को एक पत्र लिखते हुए समन को अवैध बताया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि “मैं पहले ही अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा दे चुका है”। ईडी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मामले का “मीडिया ट्रायल” कराना गलत है।

सीएम ने कार्रवाई को बताया पक्षपातपूर्ण

बता दे कि रांची के बड़गाई अंचल में जमीन खरीद में हुए घोटाले के मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने समन भेजा है। सीएम ने ईडी (ED) की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण, राजनीतिक, गैरकानूनी बताया है। मुख्यमंत्री आवास पर समन पहुंचने से पहले ही मीडिया में इसकी जानकारी को लेकर सीएम ने सवाल उठाए है।

PM Modi Launches Projects Worth Rs 13,430 Cr in Kurnool

SIT Collects Key Evidence from TDB in Sabarimala Gold Theft Probe

How Google's Data Center Will Transform Visakha's Economy

BC quota hike: Revanth's push triggers political-legal war

Google's $15B investment to make Visakha an AI hub