बिहार में जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी 10 सितंबर से आरंभ होने वाले चौथे चरण के एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, हम (से0) के श्री शकील हाशमी एवं लोजपा (आर) के श्री संजय पासवान ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सम्मेलन की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधान पार्षद श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, श्री वासुदेव कुशवाहा एवं श्री अनिल कुमार सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जैसे-जैसे एनडीए का कारवां आगे बढ़ रहा है, सम्मेलन का स्वरूप भी लगातार और अधिक विशाल व प्रभावशाली होता जा रहा है। सम्मेलनों में जिस तरह से कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ रहा है, उससे साफ़ झलक रहा है कि विपक्ष कहीं भी मुकाबले में नहीं है। विधानसभा सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं का यह महाजुटान 2025 में महाविजय की ओर स्पष्ट संकेत कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव पूरी तरह एनडीए के पक्ष में एकतरफा होने जा रहा है।
भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास की नई लकीर खींचने का काम किया है, यही कारण है कि विपक्ष विकास पर चर्चा करने से कतराता है। उन्होंने कहा कि पांचों दल चट्टानी एकता के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे हैं और 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।