Politics

दलित उत्थान की ओर भाजपा : बिहार में 'नाई' और 'रविदास' सम्मेलन

भाजपा द्वारा बिहार में जून जुलाई माह में विभिन्न जिलों में नाई सम्मेलन एवं संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं।

भारतीय जनता पार्टी बिहार में "जननायक कर्पूरी ठाकुर नाई सम्मेलन" का आयोजन कर रही है, जिसका मुख्य कार्यक्रम 12 जुलाई 2025 को पटना में भव्य तरीके से होगा। यह पहल न केवल नाई समाज को एक मंच पर लाएगी, बल्कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के असाधारण योगदानों को भी याद करेगी, जिन्हें हाल ही में केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। भाजपा ने दलित समाज को आगे बढ़ाकर मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास किए हैं। दलित समाज के लोगों को अधिकार और सम्मान देने के तहत भाजपा द्वारा जून - जुलाई माह में रविदास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं।

7 जून  से 26 जून तक जननायक कर्पूरी ठाकुर नाई सम्मेलन का आयोजन

भाजपा ने पूरे बिहार में "भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर नाई सम्मेलन" मनाने का निर्णय लिया है। पटना में 12 जुलाई को होने वाले भव्य आयोजन के अलावा, अन्य शहरों में भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

7 जून को  गया, 11 जून को मधुबनी, 12 जून को दरभंगा, 14 जून को नवादा, 19 जून को जहानाबाद और अरवल, 28 जून को जमुई और लखीसराय, 21 जून को शेखपुरा, 26 जून को सहरसा में नाई सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

20 जून से 31 जुलाई तक संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन का आयोजन

बिहार के सभी जिलों में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह होंगे। 20 जून को बेगूसराय, 22 जून को समस्तीपुर, 25 जून को मधुबनी, 29 जून को बगहा और भागलपुर, 30 जून को सहरसा, 6 जुलाई को मुजफ्फरपुर और सीवान, 7 जुलाई को दरभंगा, 13 जुलाई को गया, 16 जुलाई को बांका, 18 जुलाई को अरवल, 20 जुलाई को खगड़िया और सीतामढ़ी तथा 31 जुलाई को गोपालगंज में यह सम्मेलन होगा।

भाजपा का यह सभी सम्मेलन "सबका साथ, सबका विकास" के अपने मूलमंत्र के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य सभी वर्गों और समुदायों का उत्थान करना है। इन सभी आयोजनों में भाजपा के सभी प्रमुख नेता, पदाधिकारी और नाई, दलित सहित विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होंगे। यह सम्मेलन जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं संत शिरोमणि रविदास को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस तरह के सभी सम्मलेन बिहार में सामाजिक सद्भाव और समावेशी विकास की दिशा में भाजपा की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Messi Mania to Sweep India:‘The GOAT Tour’ Scheduled for Dec 13-15

यूपी भाजपा में जल्द होगा 17वें प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

Putin's India Tour: A New Chapter in Bilateral Relations

'19-Country Pause'—A New Era of Immigration Uncertainty

H-1B Vetting Wall—An Existential Threat to Tech Talent