Info
Politics

जयंत चौधरी एनडीए में शामिल

जयंत चौधरी का आज आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल होने का ऐलान।

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आज आधिकारिक तौर पर एनडीए (NDA)  में शामिल हुए। इससे उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में एनडीए को लाभ होगा। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे थे । वहीं अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री ‘धरतीपुत्र’ चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया। 

जयंत चौधरी ने आज एनडीए में शामिल होने का ऐलान  किया । जाट वर्ग का प्रमुख चेहरे माने जाने वाले जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने से I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका लगा हैं । रालोद का पश्चिमी यूपी की राजनीति में विशेष प्रभाव हैं ।

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एनडीए(NDA)  में  शामिल होने पर कहा कि उन्होंने 'सोच समझकर पार्टी के सभी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया। साथ ही रालोद के विधायकों की नाराजगी को अफवाह बताया । 

45 वर्षीय जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र एवं अजीत सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक्स से स्नातक की पढ़ाई की। वर्ष 2021 में चौधरी अजित सिंह के स्वर्गवास के बाद जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष बने। 

रालोद (RLD) के पास 8 विधायक हैं।शामली विधानसभा से प्रसन्न चौधरी,बुढ़ाना विधानसभा से राजपाल बालियान, पुरकाजी विधानसभा से अनिल कुमार ,मीरापुर विधानसभा से चन्दन चौहान ,बागपत की छपरौली विधानसभा से अजय कुमार, हाथरस की सादाबाद विधानसभा से प्रदीप कुमार गुड्डू व मेरठ की सिवाल खास विधानसभा से गुलाम मोहम्मद , थाना भवन विधान सभा से अशरफ अली विधायक हैं। जबकि वर्तमान समय में रालोद के पास एक भी लोकसभा सीट नहीं हैं।

2019 में जयंत चौधरी की पार्टी रालोद (RLD)ने  सपा-बसपा के साथ  पश्चिमी यूपी की 3 सीटों पर गठबंधन किया था । रालोद ने मथुरा, मुजफ्फरनगर और बागपत सीट पर चुनाव लड़ा और हार गई। जयंत चौधरी के इस बार भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन करने पर उन्हें लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और छवि को अधिक सकारात्मक करने का अवसर मिलेगा।

CPI Slams LDF over Supplyco Crisis and Governance Issues

New Era for Nepal: Sushila Karki as the Aspiration of the Youth

HC Flags Sabarimala Gold Casings Sent Without Approval

Trumponomics & India's Balancing Act: Tariffs and Immigration

सी.पी. राधाकृष्णन : भारत के नए उपराष्ट्रपति