Latest

सड़कों पर उतरे बिजली बोर्ड कर्मचारी, इस मांग को लेकर प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिजली कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का लाभ दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

बिजली बोर्ड कर्मचारियों की मांग है कि अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों की तरह इन्हें भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलना चाहिए। इसके साथ ही कर्मचारियों ने मैनेजिंग डायरेक्टर हरिकेश मीणा को पद से हटाने की मांग की। कर्मचारियों का आरोप है कि आईएएस अधिकारी हरिकेश मीणा के पास पहले से ही दो महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है, इसीलिए वहअपने विभाग का काम ठीक से संभाल नहीं कर पा रहे हैं।

कर्मचारियों को सता रही है भविष्य की चिंता

हिमाचल प्रदेश  में  बिजली बोर्ड के 52 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कर्मचारियों को वेतन 6 दिन बाद मिला है। जबकि हर बार वेतन एक तारीख को मिल जाया करता था। इसके अलावा इस बार पेंशनर्स को भी अपनी पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ा। इन सब चीजों से कर्मचारी अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

'हरिकेश मीणा गो बैक' के लगे नारे

बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में भी अगर इसी तरह वेतन और पेंशन मिलने में देरी होती रही, तो उनके घर परिवार के हर रोज के खर्च चलाने में परेशानी हो जाएगा। समय पर वेतन नहीं मिलने से हमारे सारे काम बीच में ही अटक जाते हैं।

दरअसल बिजली विभाग के कर्मचारियों का भविष्य संकट में नजर आ रहा है। ये लोग अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा हैं, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारी लाभ मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

Next-gen GST to Provide Relief to Middle Class.

Telangana Liberation Day: State & Centre Host Parallel Events

Modi Turns 75: BJP Launches Sewa Pakhwada Nationwide

Sept 17: How Nizam Ruled Hyderabad State Became Part of India?

Centre’s 'Liberation Day' Fete to be chaired by Rajnath Singh