Info
Latest

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भारतीय रेलवे का नाम शामिल

इस वर्ष लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भारतीय रेलवे का नाम सफलतापूर्वक दर्ज हुआ

एक सार्वजनिक-सेवा कार्यक्रम आयोजन के तहत विभिन्न स्थानों पर सर्वाधिक लोगों के एकत्र होने के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ (Limca Book of Records)  में सफलतापूर्वक दर्ज हुआ। 

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 26 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें 2,140  विभिन्न स्थानों पर 40,19,516 लोगों ने एकत्र होकर अपनी भागीदारी निभाई। इस प्रकार से लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’(Limca Book of Records)  में भारतीय रेलवे अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा रेलवे पुलों के ऊपर/नीचे सड़क के उद्घाटन एवं रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था। रेलवे के इस अथक प्रयास की सराहना हुई हैं।

मोदी 3.0 सरकार में अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw)  को पुनः रेल मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया हैं। वर्तमान समय में रेल विकास निगम, आईआरएफसी सहित अन्य कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस माह रेलवे शेयरों में आईआरएफसी, आरवीएनएल व 3 अन्य में 8.5% तक की बढ़ोतरी हुई हैं। एनडीए की तीसरी पारी से निवेशकों में काफी ज्यादा उत्साह हैं।

 रेल मंत्री (Minister for Railways, Information & Broadcasting, Electronics & Information Technology ) अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस बार कार्यभार संभालने के तहत अपनी पहली बैठक में ही रेल यात्रा में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखा। उन्होंने  स्लीपर क्लास (Sleeper Class) डिब्बों के उत्पादन में वृद्धि करने की बात कहीं हैं और इसी लक्ष्य की पूर्ति की तहत इस वर्ष के अंत तक 2,500 डिब्बों के निर्माण की योजना बनाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को सामान्य वर्ग (General Class) के डिब्बों के उत्पादन में भी वृद्धि एवं अधिक मांग वाले रूट्स पर  क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनें (Clone Express Trains) आरम्भ करने के आदेश जारी किए। वहीं वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) के विकास , सुधार आदि भी ज्यादा ध्यान दिया जाएगा , ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई कठिनाई उत्त्पन्न न हो। 

रेलवे द्वारा शीघ्र ही स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत मेट्रो रेल शुरू होने वाली हैं। इनका ट्रायल कर यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Five Indian masalas in Taste Atlas’s Top 100 Global Spices

एनडीए की उम्मीदवार सूची में व्यापक सामाजिक संतुलन

PM Modi Launches Projects Worth Rs 13,430 Cr in Kurnool

SIT Collects Key Evidence from TDB in Sabarimala Gold Theft Probe

How Google's Data Center Will Transform Visakha's Economy