Latest

गाड़ी से कुचलने के आरोप में विधायक का बेटे दिनेश लोधी गिरफ्तार

शिवपुरी की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी पर हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद पुलिस (Gwalior Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर शहर की पुरानी छावनी इलाके में विधायक के बेटे दिनेश लोधी (Dinesh Lodhi) पर क्षेत्र में उत्पात मचाने और जानलेवा हमले का आरोप लगा है। जिसके बाद दिनेश लोधी पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है।

गाड़ी से कुचलने का आरोप

जानकारी के मुताबिक फरियादी रविंद्र यादव उर्फ लालू ने बताया, 'विधायक प्रीतम लोधी (MLA Pritam Lodhi) के बेटे दिनेश लोधी (MLA Pritam Lodhi) ने रविवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार वाहन से एक्टिवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना के दौरान फरियादी का 2 साल का भतीजा गाड़ी पर ही मौजूद था। पुलिस के मुताबिक वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुरानी छावनी पुलिस (Purani Chhavni Police Station) ने हत्या के प्रयास की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस आरोपी को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए रविवार रात को ही दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि रविंद्र यादव पिछोर के जलालपुरा का रहने वाला है। इससे पहले भी दिनेश के एक परिजन ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

कई धाराओं में दर्ज किया मामला

इस बात की शिकायत मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने विधायक के बेटे दिनेश लोधी पर धारा 307, 279, 337, 427 के तहत फिर दर्ज करते हुए दिनेश लोधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी में यह भी सामने आया है कि मतगणना के दिन भी आरोपी दिनेश लोधी ने सिकंदर यादव नाम के एक युवक को फोन पर धमकाया था। जिसके बाद दिनेश लोधी के खिलाफ पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। 

Cyclone Montha Intensifies, Andhra & Odisha Brace for Landfall

प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा 30 अक्टूबर से शुरू

Kurnool Bus Tragedy: Rises “Red-Flag” Over Sleeper Bus Safety

Jubilee Hills By-Poll: “Real Test” After 2 Years of Congress Rule

Five Indian masalas in Taste Atlas’s Top 100 Global Spices