Latest

करूर त्रासदी के प्रभावित परिवारों से मिलेंगे भाजपा नेता

करूर त्रासदी के प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए भाजपा ने सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठित किया।

दक्षिण भारतीय फिल्मी अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय द्वारा अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के लिए तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को एक रैली के आयोजन के दौरान भगदड़ के बाद 41 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में अभी तक 60 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं , जिनमें से दो लोगों की हालत काफी गंभीर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को दो - दो लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की हैं।

भाजपा पार्टी हाईकमान ने सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को इस प्रतिनिधिमंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगा और इस घटना के कारणों की जांच करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में सांसद अनुराग ठाकुर के अलावा भाजपा सांसद और भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, पूर्व डी जी पी एवं भाजपा सांसद बृज लाल, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, टी डी पी सांसद पुट्टा महेश कुमार तथा भाजपा सांसद अर्पिता संगरी एवं रेखा शर्मा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट भाजपा हाईकमान को भी सौंपेगा।

तमिलनाडु की राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग भी गठित किया। थलपति विजय ने इस सभा के दौरान मृत व्यक्तियों के परिवारों को 20 - 20 लाख रूपए की मुआवजा राशि और घायल व्यक्तियों को 2 - 2 लाख रूपए की सहायता राशि  प्रदान करने का ऐलान किया।

Telangana Police Bust Inter-State Film Piracy Ring

Telangana Women Create History with Record-Breaking Bathukamma

Telangana's Political Arena Heats Up Ahead of Local Body Polls

World Heart Day: A Wake-Up Call amidst a Silent Epidemic

प्रदेश स्तरीय आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यशाला