Latest

CM मोहन यादव ने मेट्रो कार्यों की समीक्षा की

मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम की प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav)  ने अब तक हुए काम का प्रजेंटेशन देखा और प्रोजेक्ट के अगले कामों पर मंत्री-अफसरों से चर्चा की। भोपाल में साल 2027 तक एक फेज (एम्स से करोंद तक) पूरा होगा। एम्स से सुभाष नगर प्रॉयोरिटी कॉरिडोर (Priority Corridor) का काम 90% तक हो चुका है, जबकि अब दूसरे फेज सुभाषनगर से करोंद रूट का काम शुरू होना है। सीएम डॉ. यादव ने इस फेज की समीक्षा की।

मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सीएम की उच्चस्तरीय बैठक

मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का कहना है, ''मैंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। मेट्रो प्रोजेक्ट की मंजूरी से लेकर अब तक की जानकारी ली गई, कुछ फैसले लिए गए भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट (feasibility report) आ गई है, उज्जैन से इंदौर तक भी मेट्रो (Metro) बिछाई जानी चाहिए।

महिला और दिव्यांगों को विशेष सुविधा देने पर मंथन

भोपाल में 27 और इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन (Metro station) पर महिलाओं और दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी।

2027 तक संपन्न होगा मेट्रो का कार्य

इसबैठकमेंअधिकारियोंनेबतायाकिभोपालमेट्रोप्रोजेक्ट (Bhopal Metro Project) केतहतसुभाषनगरसेलेकरकरोंदकेरूटपरजल्दहीकामशुरूकियाजाएगा।इसरूटहोनेवालेकामकोलेकरबैठकमेंकाफीचर्चाकीहुई।मीटिंगमेंअधिकारियोंनेबतायाकिभोपालमेट्रोप्रोजेक्ट(Metro station MP) कासाराकामसाल 2027 तकपूराहोजाएगा।इसकेसाथहीबतायाकिसाल 2031 तकभोपालमेट्रोसेकरीब 4.5 लाखलोगरोजानासफरकरपाएंगे।

Karwa Chauth 2024: A Glamorous Celebration of Love in Bollywood

BJP Announces Candidates for Kerala By-Elections

TasteAtlas' Best-Rated Drink: Filter Coffee Is A Global Favourite

China Wants To Be A Scientific Superpower

783 Cr ready for Wayanad Rehabilitation via SDRF:Centre tells HC