Economy

Budget को सिंधिया ने क्यों बताया ऐतिहासिक, बताई ये वजह

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को बताया ऐतिहासिक|

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister) ने संसद में वित्तीय साल 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश करने के बाद अलग नेताओं का रिएक्शन भी आना शुरू हो गया हैं। बजट (budget 2024) आने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को ऐतिहासिक बताया है।

आगे बढ़ चुका है भारत: सिंधिया

बजट के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiradiya scindia) ने इस बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए बताया कि "यह एक ऐतिहासिक बजट है, भारत अब आगे बढ़ चुका है। यही समय है, सही समय है"| केंद्र सरकार (central government) ने इस बार इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।

इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiradiya scindia) ने कहा कि इस हवाई सेवा से ग्वालियर को एक नए पंख मिलेंगे, वहां के स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मौजूदा समय में ग्वालियर से दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर के साथ हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा चल रही है। लेकिन अब ग्वालियर से सीधे अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवा शुरु की गई है, जिसका सीधा लाभ ग्वालियरवासियों को मिलेगा।

सिंधिया बोले,- विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने जा रहा है इंडिया!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि इसका संदेश बिल्कुल साफ और स्पष्ट है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत, विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने जा रहा है।

Messi Mania to Sweep India:‘The GOAT Tour’ Scheduled for Dec 13-15

यूपी भाजपा में जल्द होगा 17वें प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

Putin's India Tour: A New Chapter in Bilateral Relations

'19-Country Pause'—A New Era of Immigration Uncertainty

H-1B Vetting Wall—An Existential Threat to Tech Talent